Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन से रूस-यूक्रेन युद्ध पर की बातचीत, जेलेंस्की को भी किया फोन

Russia-Ukraine War: अधिकारियों ने बताया कि टेलीफोन पर हुई बातचीत में पीएम मोदी और पुतिन ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। पुतिन को दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने रूस की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं

अपडेटेड Mar 20, 2024 पर 7:11 PM
Story continues below Advertisement
Russia-Ukraine War: पुतिन दिसंबर 1999 से राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के तौर पर रूस का नेतृत्व कर रहे हैं

Russia-Ukraine War: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को उनके फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने दोहराया कि रूस-यूक्रेन संघर्ष को हल करने के लिए बातचीत और कूटनीति ही आगे का रास्ता है। अधिकारियों ने बताया कि टेलीफोन पर हुई बातचीत में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। पुतिन को दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने रूस की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी ने पुतिन से फोन पर रूसी नेता के राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत दर्ज करने के दो दिन बाद यह बात कही। अमेरिका और उसके सहयोगियों ने उनकी इस जीत पर सवाल खड़े किए थे। पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "राष्ट्रपति पुतिन के साथ बात की और रूसी संघ के राष्ट्रपति के रूप में उनके फिर से चुने जाने पर उन्हें बधाई दी। हम आने वाले वर्षों में भारत-रूस विशिष्ट और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा एवं विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।"

पुतिन ने भी PM मोदी को दी शुभकामनाएं


बातचीत के बारे में क्रेमलिन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पुतिन ने भारत में आगामी संसदीय चुनावों के सफल संचालन के लिए PM मोदी को शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी उन कुछ अंतरराष्ट्रीय नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने पुतिन को उनके फिर से चुने जाने पर बधाई दी है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि टेलीफोन पर हुई वार्ता में मोदी और पुतिन ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

रूस-यूक्रेन युद्ध पर हुई चर्चा

बयान के मुताबिक रूस-यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने आगे के रास्ते के रूप में बातचीत और कूटनीति के पक्ष में भारत के निरंतर रुख को दोहराया। इसके साथ ही दोनों नेता एक दूसरे के संपर्क में रहने के लिए भी सहमत हुए। पुतिन को फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने रूस की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने आने वाले वर्षों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में ठोस प्रयास करने पर सहमति व्यक्त की।

क्रेमलिन के बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने संतोष व्यक्त किया कि व्यापार, आर्थिक और निवेश के साथ ही ऊर्जा और परिवहन के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभप्रद संबंध उत्तरोत्तर और गतिशील रूप से विशेष रूप से विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के अनुरूप विकसित हो रहे हैं। क्रेमलिन के बयान में कहा गया है, "अंतरराष्ट्रीय एजेंडे से जुड़े कई मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया गया, विशेष रूप से यूक्रेन के आसपास की स्थिति के संदर्भ में।"

दोस्ताना तरीके से सभी मुद्दों पर हुई चर्चा

बयान में कहा गया, "शंघाई सहयोग संगठन (SCO) और ब्रिक्स सहित बहुपक्षीय प्रारूपों में रूस और भारत के बीच समन्वय बढ़ाने की मनोदशा की पुष्टि हुई।" क्रेमलिन ने कहा, "'बातचीत गर्मजोशी से और दोस्ताना तरीके से हुई। वहीं, व्लादिमीर पुतिन ने भारत में आगामी संसदीय चुनावों के सफल संचालन के लिए नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं दीं।" रूस के कद्दावर नेता पुतिन ने पिछले दिनों संपन्न हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल की और इस पद के लिए पांचवां कार्यकाल हासिल किया। पुतिन दिसंबर 1999 से राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के तौर पर रूस का नेतृत्व कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने जेलेंस्की को भी किया फोन

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से भी बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को सुलझाने के लिए बातचीत और कूटनीति को आगे बढ़ाने की बात दोहराई। जेलेंस्की से बात करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि शांति के सभी प्रयासों और संघर्ष को शीघ्र खत्म करने के लिए भारत के निरंतर समर्थन से अवगत कराया। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति से कहा कि भारत अपने जन-केंद्रित दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।

पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ भारत-यूक्रेन साझेदारी को मजबूत करने पर अच्छी बातचीत हुई। शांति के सभी प्रयासों और चल रहे संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के लिए भारत के लगातार समर्थन से अवगत कराया। भारत अपनी जन-केंद्रित दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित मानवीय सहायता प्रदान करना जारी रखेगा।" जेलेंस्की से बातचीत के ठीक पहले पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।